आगरा। कोरोना वायरस से निपटने के लिए आगरा जिले में जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग ही पूरी तरह से मुस्तैद है लेकिन इस मुस्तैदी के बीच गुरुवार को एक ऐसी खबर आई जिससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। गुरुवार को कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज एक निजी हॉस्पिटल पहुँचा। यहाँ पर हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा था, इसी बीच उस मरीज की जांच रिपोर्ट आने के बाद उसमें कोरोना के पुष्टि होने का बात सामने आई। इस घटना से हॉस्पिटल प्रशासन में हड़कंप मच गया और हॉस्पिटल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस और क्षेत्रीय पुलिस को दी।
मामला न्यू आगरा थाना क्षेत्र के सार्थक नर्सिंग होम का है। बताया जाता है कि यह संदिग्ध हॉस्पिटल संचालक का बेटा है जो कुछ दिन पहले ही इंग्लैंड से वापस आया है। उसकी तबियत खराब होने पर जांच कराई तो आज रिपोर्ट के अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाया गया, यह जानकारी होते ही हॉस्पिटल प्रशासन में हड़कंप मच गया। हॉस्पिटल प्रशासन ने तुरंत इसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस के साथ-साथ जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को दी। इस घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन के आला अधिकारी सार्थक नर्सिंग होम पहुंच गए और इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
इतना ही नहीं हॉस्पिटल में कोरोना मरीज की भर्ती होने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत हॉस्पिटल में मौजूद सभी लोगों की स्क्रीनिंग कराना शुरू कर दिया और हॉस्पिटल को सैनिटाइज कराए जाने की व्यवस्था शुरू कर दी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने हॉस्पिटल प्रशासन के साथ-साथ आसपास के लोगों की भी स्क्रीनिंग शुरू कर दी।