Agra. कोरोना संक्रमण के तेजी के साथ बढ़ रहे मामलों की रफ्तार गुरुवार को थम सी गयी। हालांकि गुरुवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 546 आई है जबकि बुधवार को यह आंकड़े 566 थे। आज भले ही संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी नहीं हुई हो लेकिन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौतों के आंकड़ों में कोई कमी नहीं आई। पिछले 24 घंटो में 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है जिसके बाद अब तक कुल 208 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

गुरुवार को जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से आगरा के कोरोना संक्रमित मामलों की जो रिपोर्ट आई है उसके मुताबिक इस समय एक्टिव केस 3746 हो गए हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 15602 हो चुकी है। वहीं अभी तक 11648 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में कमी होने के कारण रिकवरी प्रतिशत में भी कमी आ रही है। अब तक कुल 703548 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है।