Home » आगरा कमिश्नर का परिवार भी कोरोना का चपेट में, 26 नए मामले आये

आगरा कमिश्नर का परिवार भी कोरोना का चपेट में, 26 नए मामले आये

by admin

आगरा। 4 अगस्त को कोरोना के 26 नए मामले आये हैं जिसके बाद आगरा में कोरोना संक्रमित की संख्या 1928 पहुंच गयी है। अभी तक कोरोना पॉजिटिव 100 की मौत हो चुकी है जबकि 27 मरीजों के ठीक हो जाने के बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 297 हो गयी है।

आगरा कमिश्नर की माँ की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके अलावा दो सुरक्षा गार्ड, लिपिक और एक ड्राइवर में कोरोना की पुष्टि हुई है। इन सभी का एंटीजन टेस्ट कराया गया था।

आज सोमवार को 27 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1531 हो चुकी है और एक्टिव मरीज की संख्या 297 हो गयी है। अब तक 57767 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 79.04 है। जिले में 93 कंटेन्मेंट और बफ़र जोन है।

Related Articles