Home » 27 अगस्त को आगरा आ सकते हैं सोनिया और राहुल, कांग्रेसियों ने की इस बड़े आयोजन की तैयारी

27 अगस्त को आगरा आ सकते हैं सोनिया और राहुल, कांग्रेसियों ने की इस बड़े आयोजन की तैयारी

by admin

आगरा। जातिवाद और धर्मों को लेकर समाज में बढ़ती जा रही खाई को खत्म करने के लिए कांग्रेस पार्टी एक बार फिर सद्भावना यात्रा का आयोजन करने जा रही है। पिछले दिनों कांग्रेस हाईकमान की ओर से देश में फैले आपसी द्वेष भावना को खत्म करने के लिए उत्तर प्रदेश में सद्भावना यात्रा का आयोजन किया गया था लेकिन अब इस यात्रा का आयोजन आगरा जिला के अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा की ओर से 27 अगस्त को किया जा रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से फतेहपुर सीकरी से बटेश्वर तक यह सद्भावना यात्रा निकाली जाएगी।

हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर चादरपोशी कर इस यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा और समापन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बटेश्वर के शिव मंदिर में घंटा चढ़ाकर करेंगे। इस सद्भावना यात्रा में कांग्रेस संरक्षक सोनिया गांधी के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की स्वीकृति लेने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेगा।

जिला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा ने मोदी और योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों ही सरकारों में समाज जातिवाद और धर्मों में बंटता चला जा रहा है जो समाज के लिए एक अच्छा संदेश नहीं है। हिंदुत्व की बात कहने वाली प्रदेश व केंद्र सरकारों को उन्हीं के लहजे में जवाब देने के लिए इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा के माध्यम से समाज के सभी वर्गों के प्रति आपसी सौहार्द बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा, साथ ही पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य को लेकर इस यात्रा को सार्थक बनाया जाएगा।

यह यात्रा फतेहपुर सीकरी में सलीम चिश्ती की दरगाह पर चादरपोशी करके शुरू होगी। यह यात्रा किरावली चौराहा का ग्राम खेरागढ़, सैया, इरादत नगर शमशाबाद, जिम श्री फतेहाबाद, अरनौटा, भदरौली होते हुए बटेश्वर पहुंचेगी जहां पर राहुल गांधी इस यात्रा में शामिल होंगे। इस दौरान उनका जोरदार स्वागत भी किया जाएगा, साथ ही राहुल गांधी पौधों का वितरण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देंगे।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा का कहना है कि कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही पार्टी के शीर्ष नेता सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर उनकी स्वीकृति ले लेगी जिसके बाद इस कार्यक्रम की तैयारियों में कांग्रेसी जोर-शोर से जुट जायेंगे।

Related Articles

Leave a Comment