Home » Agra Breaking : कोरोना संक्रमित दो मरीजों की हुई मौत, आज आये इतने नए मामले

Agra Breaking : कोरोना संक्रमित दो मरीजों की हुई मौत, आज आये इतने नए मामले

by admin

आगरा। 30 मई शनिवार को कोरोना संक्रमित के 5 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद आगरा में कोरोना संक्रमित की संख्या 892 हो गयी है। आज कोरोना के लगभग 5 मरीज ठीक हुए हैं जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 788 हो गयी है तो वहीं कोरोना के 2 मरीज की मौत के बाद संक्रमित मृतकों की संख्या 41 हो गयी है। एक्टिव कोरोना मरीज की संख्या 63 है जिनका इलाज चल रहा है।

कोरोना संक्रमित दो और मरीजों की मौत हुई है, इसमें 72 साल की शाहगंज क्षेत्र की महिला मरीज हैं, इन्हें गंभीर हालत में एसएन में भर्ती कराया गया था। 60 साल के कोरोना संक्रमित मरीज की भी मौत हुई है, इससे मृतकों की संख्या 39 से बढकर 41 पहुंच गई है।

आगरा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने के बाद उसे कंटेनमेंट जोन से बाहर किया जा रहा है। नए मरीज आने के बाद कंटेनमेंट जोन निर्धारित किए जा रहे हैं। ऐसे में 41 कंटेनमेंट जोन बंद किए जा चुके हैं, अब आगरा में 41 कंटेनमेंट जोन हैं। अभी पूरा आगरा शहर यानी 100 वार्ड कंटेनमेंट जोन में हैं इसलिए किसी भी तरह की छूट नहीं मिली है।

Related Articles