Home » अग्निपथ स्कीम: विभिन्न राज्यों में आगजनी की घटनाओं के बाद आगरा में ट्रैकों पर सुरक्षा बढ़ाई

अग्निपथ स्कीम: विभिन्न राज्यों में आगजनी की घटनाओं के बाद आगरा में ट्रैकों पर सुरक्षा बढ़ाई

by admin
Agneepath Scheme: Security beefed up on tracks in Agra after incidents of arson in various states

आगरा। अग्निपथ स्कीम: विभिन्न राज्यों में आगजनी की घटनाओं के बाद आगरा में ट्रैकों पर सुरक्षा बढ़ाई

सरकार की ओर से शुरू की गई अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। देशभर के कई राज्यों में ट्रेनों को युवाओं ने निशाना बनाया और उनमें आग तक लगा दी। शुक्रवार सुबह आगरा रेल मंडल के नदबई और भांडई रेलवे स्टेशन पर भी युवाओं ने हंगामा काटा। रेलवे ट्रैक पर युवा जमा हुए और रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंच गए। सभी को रेलवे ट्रैक से हटाया गया। संचालन को सुचारू कराया गया।

ट्रेनों में स्क्वायड तैनात, ट्रैक पर बढ़ाई गई सुरक्षा
आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदर्शन के चलते ट्रेनों में स्क्वायड बढ़ा दिया गया है। रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ और जीआरपी लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं। हर स्टेशन पर मौजूद जीआरपी और आरपीएफ की चौकी को भी इस संबंध में दिशानिर्देश जारी किए हैं ताकि वहां के अधिकारी भी सतर्क रहें और लगातार पेट्रोलिंग करते रहे।

छिटपुट हुई घटनाएं
आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा रेल मंडल में छिटपुट घटनाएं हुई है। कोई ऐसी बड़ी घटना नहीं हुई, जिससे रेलवे संचालन प्रभावित हो। संचालन सुचारू रूप से चल रहा है यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles

Leave a Comment