Home » Agneepath Scheme: पुलिस ने युवाओं को समझाया— प्रदर्शन न करें बल्कि तैयारी करें

Agneepath Scheme: पुलिस ने युवाओं को समझाया— प्रदर्शन न करें बल्कि तैयारी करें

by admin
Agneepath scheme: Police explained to the youth- don't get confused, read about the complete scheme

आगरा। अग्निपथ योजना के बारे में गांव—गांव जाकर समझा रहे पुलिसकर्मी। बोले—भ्रमित न हों, पूरी योजना के बारे में पढ़ें।

आगरा जनपद में थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव स्हाईपुरा में पुलिस ने युवाओं को अग्निपथ योजना के बारे में समझाया। इसके फायदे बताएं।

सोमवार को थाना बसई अरेला प्रभारी विवेक कुमार पुलिस कर्मियों के साथ गांव स्हाईपुरा चौराहे पर पहुंचे। उन्होंने युवाओं की चौपाल में अग्निपथ योजना के बारे में जानकारी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ लोग युवाओं को गुमराह कर रहे हैं। अग्निपथ योजना युवाओं के हित में है। कुछ लोग युवाओं को अपने फायदे के लिए भ्रमित कर रहे हैं। कोई भी युवा भ्रमित ना हो।

प्रदर्शन न करें बल्कि तैयारी करें
थाना प्रभारी ने कहा, कोई भी प्रदर्शन ना करें। अपनी तैयारियों को पूरा करें। जल्द ही सेना की भर्तियां शुरू होने जा रही हैं। सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद अन्य सभी सरकारी नौकरियों में भर्ती के दौरान युवाओं को वरीयता दी जातेगी। इसे पूरा समझें और अपने लक्ष्य पर ध्यान दें। किसी की बातों में आकर कोई भी प्रदर्शन ना करें।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles

Leave a Comment