Home » आगरावासी नियम तोड़ने में अव्वल, इसलिए शहर बन गया इसमें नंबर वन

आगरावासी नियम तोड़ने में अव्वल, इसलिए शहर बन गया इसमें नंबर वन

by pawan sharma

आगरा। यातायात के नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों को क़ानून का पाठ पढ़ाने के साथ साथ उन पर कार्यवाही करने के मामले में आगरा पुलिस ने इतिहास रच दिया है। आगरा पुलिस ने एसएसपी अमित पाठक के नेतृत्व में इस वर्ष ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कार्यवाही करते हुए पाँच लाख से अधिक चालान काटे है। पांच लाख चालान काटने से आगरा पुलिस ने पूरे उत्तर प्रदेश में नंबर एक का स्थान प्राप्त किया है। आगरा पुलिस की इस उपलब्धि से पुलिस प्रशासन भी उत्साहित है। ट्रैफिक के नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर पिछले वर्ष भी इसी तरह से कार्यवाही की गयी थी लेकिन पिछले वर्ष चालान काटने के मामलों में आगरा चौथे नंबर पर रहा था।

आगरा पुलिस ने यह उपलब्धि सिर्फ़ डेढ़ सौ दिनों में हासिल की है। पुलिस ने इन डेढ़ सौ दिनों में पाँच लाख से अधिक चालान काटकर यूपी के राजस्व में 2करोड़ 64 लाख रुपये जमा कराये हैं। ग़ौरतलब है कि पिछले साल 97 हजार के करीब ही चालान किए गए थे और आगरा पुलिस ने और राजस्व में 2 करोड़ 32 लाख रुपए सरकार के खजाने में जमा करवाए थे।

चालान की कार्यवाही में भले ही आगरा ने अव्वल स्थान प्राप्त किया हो लेकिन इस कार्यवाही ने यह दर्शा दिया है कि शहर के लोग यातायात के नियम का पालन नही करते हैं। आगरावासी यातायात के नियमों को बैखोफ होकर तोड़ते है।

Related Articles

Leave a Comment