Home » तीन तलाक़ के बाद दूसरे निकाह पर जमकर हुआ बवाल, पथराव और मारपीट का वीडियो वायरल

तीन तलाक़ के बाद दूसरे निकाह पर जमकर हुआ बवाल, पथराव और मारपीट का वीडियो वायरल

by pawan sharma

आगरा। मंटोला थाना क्षेत्र में उस समय अफरा तफरी मच गई जब लड़की के परिवार वालों को ससुराल पक्ष ने जमकर पीट दिया। मामला बढा तो ससुराल पक्ष ने पथराव शुरु कर दिया। देखते ही देखते विवाद बढा और दोनो ओर से जमकर मारपीट भी शुरू हो गयी। मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी तो पीड़ित पक्ष ने भी थाने पहुँच बहन के ससुराल पक्ष के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की।

मामला तीन तलाक से जुड़ा हुआ है। मुस्लिम समाज मे व्याप्त तीन तलाक की समस्या को खत्म करने के लिए और इस अभिशाप से पीड़ित मुस्लिम समाज की महिलाओं को इंसाफ दिलाने के लिए मोदी सरकार की ओर से विधयक भी पास कर कानून बना दिया है लेकिन इसके बावजूद भी मुस्लिम समाज में तीन तलाक के मामले रुकने का नाम नही ले रहे है। मुस्लिम समाज के लोग छोटी छोटी बातो पर अपनी पत्नी को तीन तलाक कहकर पीछा छुड़ा रहे हैं।

रविवार को ऐसा ही एक मामला मंटोला क्षेत्र में देखने को मिला। पीड़ित परिवार ने बताया कि आज से दो साल पहले उन्होंने अपनी बहन रुखसार की शादी मंटोला पुलिया निवासी रफीकउद्दीन के बेटे राहुल से की थी। शादी के बाद से राहुल और उसके परिजन लगातार युवती से दहेज की मांग करने लगा। लगातार दहेज़ से पीड़ित होकर युवती ने पुलिस में शिकायत की। इस बात से खफ़ा राहुल ने रुखसार को तीन बार मुँह से तलाक बोल दिया और घर से निकाल दिया। पीड़ित परिवार ने बताया कि इसके बाद शनिवार को राहुल ने अलीगढ़ जाकर दूसरा निकाह कर लिया। निकाह की खबर लगने पर जब राहुल और उसके परिजनों से उसके निवास पर बातचीत करने गए तो राहुल और उसके परिजनों ने मारपीट कर दी।

पीड़ित युवती के भाई नदीम का कहना है कि तीन तलाक और दूसरी शादी का विरोध करने पर राहुल और उसके परिजनों ने मारपीट की। राहुल ने बहन को तीन तलाक दिया है। आरोपी पक्ष मोदी सरकार के द्वारा बनाये गए कानून को चुनौती दे रहे है।

Related Articles

Leave a Comment