Home » शहर मुफ़्ती के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को भी मस्जिद पर राष्ट्रीय ध्वज फहराना नहीं आया रास, कहा – ‘सभी मुसलमान तुम्हारे ख़िलाफ़ बोलेंगे’

शहर मुफ़्ती के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को भी मस्जिद पर राष्ट्रीय ध्वज फहराना नहीं आया रास, कहा – ‘सभी मुसलमान तुम्हारे ख़िलाफ़ बोलेंगे’

by admin
After the city mufti, the senior Congress leader also did not like to hoist the national flag on the mosque, said - 'All Muslims will speak against you'

Agra. देश की अखंडता, एकता और सर्व धर्म के लोगों के बीच भाईचारे बनाये रखने की बात करने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हाजी जमील उद्दीन को जामा मस्जिद पर राष्ट्रीय ध्वज का फहराना नागवार गुजर रहा है। शहर मुफ़्ती की तरह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हाजी जमील उद्दीन ने भी जामा मस्जिद पर तिरंगा फहराए जाने का विरोध किया है। उन्होंने भी एक ऑडियो वायरल कर जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के चेयरमैन असलम कुरैशी को अपने निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा है कि ‘जामा मस्जिद में झंडा फहरा कर उसे राजनीति अखाड़ा न बनाये। मस्जिद में जन गण मन का गायन होना हराम है। हम सब शहर मुफ़्ती के साथ है।’

75वें स्वतंत्रता दिवस पर पूरे देश में आजादी की जश्न मनाया जा रहा था। हर भवन पर तिरंगा लहर रहा था। ऐसे में आगरा की जामा मस्जिद पर उप्र अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने भी जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के चेयरमैन असलम कुरैशी और बच्चों के साथ ध्वजारोहण किया। बच्चों के साथ मिलकर राष्ट्र गान जन-गण-मन गाया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया गया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से विवाद शुरू हो गया और इस्लामिया लोकल एजेंसी के अध्यक्ष असलम कुरैशी समाज के निशाने पर आ गए।

बताया जाता है कि शाही जामा मस्जिद के अंदर मदरसा ए औलिया है। 15 अगस्त को मदरसे में झंडा रोहण कर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगे। वीडियो जारी होने के बाद शहर मुफ्ती मौलान उमर ने जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के चेयरमैन असलम कुरैशी को फोन किया। उन्होंने कहा था कि ‘जामा मस्जिद को खराब मत कीजिए। यहां पर जो जन-गण-मन गाया गया है वो हराम है। आप इस तरह अल्लाह के कहर को दावत मत दीजिए। डरिए अल्लाह से, अल्लाह की पकड़ बहुत मजबूत है।’

शहर मुफ़्ती के ऑडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हाजी जामिलउद्दीन का भी ऑडियो वायरल हुआ। इस ऑडियो में वो कहते हुए सुनाई दे रहे है कि “असलम, जामा मस्जिद के ऊपर तिरंगा लगाकर जन गण मन गवाया और मीटिंग की, जो हराम है। इस मामले को लेकर मुफ़्ती साहब फरमा रहे है वो सही है और सब उनके साथ है। अगर तुमने ऐसा किया तो तुम्हारे खिलाफ आवाज उठेगी और सब लोग एक होकर तुम्हारे खिलाफ बोलेंगे जिससे माहौल खराब होगा। अल्लाह की पकड़ बहुत जल्द तुम्हारे ऊपर आएगी। इस घटना से सभी नाराज है और इसे कतही बर्दाश्त नहीं करेंगे। मस्जिद को सियासी अखाड़ा न बनाये। आप होश में आ जाये। हम सब शहर मुफ़्ती की आवाज में आवाज मिला रहे हैं, वो अल्लाह व दीन की आवाज है।’ उन्होंने साफ कहा है कि इसके विरोध में आगरा ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश का मुसलमान एक होकर आपकी मुखालफत करेगा।”

इस मामले को लेकर कमेटी के चेयरमैन का कहना है कि ‘मस्जिद में मदरसा है। वहां पर सालों से झंडा रोहण हो रहा है। अगर देश का झंडा नहीं फहराएंगे तो क्या पाकिस्तान का झंडा फहराया जाएगा।’

Related Articles