आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के घाट स्थित सब्जी मंडी पर उस समय लोगों का आक्रोश फूट गया जब वहाँ से गुजर रही निजी बस ने एक युवक को रौंद दिया। बस के चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। युवक की मौत से गुसाये लोगों ने रोड पर जाम लगा दिया और बस में तोड़फोड़ भी कर दी।
युवक की मौत सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक युवक के परिजन मौके पर पहुँच गए और जाम लगा दिया। बस में तोड़फोड़ को लेकर यात्री सहम गए और सीट के नीचे छिप कर लोगों ने अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी और काफ़ी मशक्कत के बाद परिजनों को समझ बुझा कर शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया।
पुलिस ने निजी बस के ड्राईवर को हिरासत में ले लिया है। लोगों ने बताया कि हनुमान नगर निवासी अजय उर्फ जुगनू सब्जी खरीदने के लिए आया था तभी इलाहाबाद से आ रही प्राइवेट बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और दुर्घटना में अजय की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक अजय आगरा चैन फैक्ट्री में नौकरी करता था जिसकी कुछ दिनों बाद ही शादी होने वाली थी। अजय की मौत के बाद शादी की खुशियाँ गम में बदल गयी है।
क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि यह बस पर्यटकों को लेकर आगरा भ्रमण कराने के लिए आई थी तभी एत्माद्दौला तिराहे पर ट्रैफिक पुलिस का सिपाही बस के पीछे दौड़ा था जिसके बाद यह हादसा हुआ है।