Home » कमिश्नर के आश्वासन के बाद माने किसान, ख़त्म किया धरना

कमिश्नर के आश्वासन के बाद माने किसान, ख़त्म किया धरना

by admin

लैंडपार्सल के लिए जमीन अधिग्रहण में मुआवजा नही मिलने और खतौनी से नाम हटाये जाने से आक्रोशित पीड़ित किसानों ओर महिलाओं ने भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष विपिन यादव के नेतृत्व में सोमवार को कमिशनरी का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया था और वहीं कमिशनरी में धरने पर बैठ गए थे। मंगलवार दूसरे दिन कमिश्नर के कहने पर किसान प्रतिनिधि दल के सदस्यों ने कमिश्नर ओर प्रशासनिक अधिकारियों संग मुलाकात की ओर अपनी मांग रखी।

किसानों के मुताबिक कमिश्नर ने उन्हें बताया कि मुआवजा और जमीन वापसी का मामला शासन स्तर का है। यहां से शासन को रिपोर्ट भेज दी गयी है। किसानों के प्रतिनिधि दल के सदस्यों को जल्द ही लखनऊ में सचिव से मुलाकात कर जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराया जाएगा। किसानों द्वारा अन्य मांगों जैसे बिजली का बिल, किसान सम्मान निधि ओर बैंक लोन आदि मांगों पर प्रशासन द्वारा समाधान की बात कही गयी है।

कमिशनरी के आश्वासन, एडीएम सिटी के पी सिंह और एसडीएम सदर गरिमा द्वारा समझाने के बाद किसानों ने दो दिन से चल रहा धरना समाप्त कर दिया।

Related Articles

Leave a Comment