आगरा। नव वर्ष के दौरान रेल यात्रियों के सफर को सुरक्षित बनाने के साथ साथ अप्रिय घटनाओं से निपटने के लिए रेलवे सुरक्षा एजेंसियों ने जीआरपी और आरपीएफ को अलर्ट जारी कर दिया है। इस अलर्ट के बाद से जीआरपी और आरपीएफ ने अपनी सुरक्षा को और सुद्रण कर दिया है। ट्रेनों में चलने वाले सुरक्षा बल की संख्या बढ़ाई गयी है तो स्टेशनों पर लगातार चेकिंग की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद से जीआरपी और आरपीएफ संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है।
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से चेकिंग की। चेकिंग अभियान के दौरान आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म और वेटिंग रूम में मौजूद यात्रियों के समान की चेकिंग की गई। चेकिंग टीम ने संदिग्ध प्रतीत होने वाले यात्रियों से पूछताछ की और यात्री टिकट भी चेक की। इतना ही नहीं चेकिंग टीम ने स्टेशन पर रुकने वाली हर ट्रैन में भी जांच पड़ताल की। सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग टीम द्वारा स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में भी वाहनों की चेकिंग की गई और पार्किंग पर रहने वाले व्यक्ति से संदिग्ध गतविधितो की जानकारी देने के निर्देश दिए।
जीआरपी कैंट इंस्पेक्टर ललित त्यागी ने बताया कि नव वर्ष के आगमन और इस वर्ष की विदाई के दौरान अक्सर अपराधी सक्रिय हो जाते है। इसलिये सुरक्षा एजेंसियों से अलर्ट जारी हुआ। अलर्ट की सूचना मिलते ही अपराधियो पर शिकंजा कसने के लिए चेकिंग की जा रही है साथ ही अधीनस्थों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किये है।
आरपीएफ कैंट इंस्पेक्टर वी के पौचोरी ने बताया कि संयुक्त चेकिंग अभियान चलाकर यात्रियों को भी जागरूक किया जा रहा है जिससे संदिग्ध वस्तु या कुछ संदिग्ध व्यक्ति मिले तो इसकी सूचना तुरंत दे। जिससे अप्रिय घटनाओं से निपटा जा सके और रेल यात्रियों का सफर सुरक्षित हो सके।