Home » आखिर पुलिस का क्यों हुआ सम्मान, जाने इस खबर से

आखिर पुलिस का क्यों हुआ सम्मान, जाने इस खबर से

by pawan sharma

आगरा। हरीपर्वत थाना क्षेत्र के सेंट जॉन्स इलाके में 8 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या जैसी घिनौनी वारदात से ताज नगरी आगरा को जहां शर्मसार किया था तो वहीं पुलिस महकमे को भी चिंता थी यह केस वर्कआउट कैसे हो। ASP हरीपर्वत रवीना त्यागी के नेतृत्व में दो थाने न्यू आगरा और हरी पर्वत पुलिस टीम का गठन किया गया। CCTV सर्विलांस और इलाकाई पुलिस की मदद से 12 घंटे के अंदर पुलिस ने मासूम बच्ची के दुष्कर्मी और हत्यारोपी हरीश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया जिसे जेल भेज दिया गया है।

ताज नगरी आगरा को शर्मसार करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी और पुलिस के साहसी कार्य के लिए दशहरा मेला आयोजन समिति बाग़ मुज़फ्फर खा की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस मौके पर इस केस वर्कआउट में पुलिस टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को दशहरा मेला सेवा समिति बाग़ मुज़फ्फर खा की ओर से शॉल उड़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया और पुलिस से ऐसे ही साहसी कार्य की उम्मीद जताई गई।

Related Articles

Leave a Comment