Home » 2 दिनों तक अधिवक्ता रहेंगे न्यायिक कार्य से विरत, दीवानी में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उठाया कदम.

2 दिनों तक अधिवक्ता रहेंगे न्यायिक कार्य से विरत, दीवानी में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उठाया कदम.

by admin
Attachment order against the CO in Agra, the court's strict stand

दीवानी में कोरोना की संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए अधिवक्ताओं की एसोसिएशन ने एक जुट होकर बड़ा फैसला लिया है। दीवानी के अधिवक्ता सोमवार और मंगलवार दो दिन तक न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। इतना ही नही अधिवक्ताओं की एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने वादकारियों से अपील की है कि वो दो दिनों तक दीवानी न आकर दीवानी परिसर में फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने में सहयोग प्रदान करे। रविवार को हुई बैठक में अधिवक्ताओं की सभी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बैठक कर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है।

न्यायिक अधिकारियों सहित तीन के कोरोना संक्रमित पाए जाने से दीवानी में सेनिटाइजेशन का कार्य चल रहा है लेकिन दीवानी में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ना भी जरूरी है। दीवानी में कोरोना की गाइडलाइन का पालन नही हो पा रहा था। वादकारी मास्क नही लगा रहे थे और सोशल डिस्टेंडिंग का भी पालन नही हो पा रहा था। इसलिए पहले ही आगरा बार एसोसिएशन ने दीवानी में अघोषित लॉक डाउन कर दिया था।
लेकिन न्यायिक अधिकारी कोरोना संक्रमित होने से संकट गहरा गया।

रविवार आगरा बार एसोसिएशन,आगरा ग्रेटर बार एसोसिएशन, आगरा एडवोकेट्स एसोसिएशन, अधिवक्ता वेलयफेयर एसोसिएशन ने संयुक्त आपात बैठक की। एसोसिएशनों के पदाधिकारियों कहा कि दीवानी परिसर कोरोना संक्रमण का केंद्र बन गया है। कई न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी और अधिवक्ताओं को कोरोना वायरस संक्रमण अपनी चपेट में ले चुका है। पदाधिकारियों ने कोरोना के चलते पूर्व में कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं की असमय मृत्यु का हवाला दिया।

एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना था कि प्रतिदिन 15 से 20 हजार वादकारी, अधिवक्ता व कर्मचारी आदि दीवानी परिसर में आते हैं। वर्तमान में परिसर में आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग नहीं हो रही है। इससे यह पता लगा पाना मुश्किल है कि परिसर में आने वाला कौन व्यक्ति बुखार आदि से पीड़ित है। विभिन्न एसोसिएशनों से जुड़े पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया कि 12 और 13 अप्रैल को जिले के सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। पदाधिकारियों ने वादकारियों और आम जनमानस से आग्रह किया कि वह 12 एवं 13 अप्रैल को दीवानी परिसर न आएं। इससे कोरोना वायरस संक्रमण की चेन टूटेगी।

यदि दीवानी आना अत्यंत जरूरी हो तो कोरोना गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करें। वह मास्क और दो गज की दूरी पर अमल करें। बैठक में न्याय प्रशासन के माध्यम से न्यायालय परिसर में ही कोविड वैक्सीन लगवाने को प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में आगरा बार के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, सचिव राम प्रकाश शर्मा, आगरा ग्रेटर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्ग विजय सिंह भैया, सचिव सुरेश कुशवाह, आगरा एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सतेंद्र सिंह यादव, सचिन पवन कुमार, दिनेश कुमार शर्मा, राजीव कुलश्रेष्ठ आदि मौजूद रहे।

Related Articles