फिरोजाबाद। आगरा से अगवा हुए अधिवक्ता की बरामदगी की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने पुलिस व प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलना शुरू कर दिया है। अधिवक्ता अकरम अंसारी का अभी तक कोई सुराग न मिलने से नाराज अधिवक्ताओं ने बुधवार को दीवानी में कामकाज ठप कर दिया। अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालते हुए डीएम ऑफिस पर धरना दिया। प्रशासन की ओर से उचित कार्यवाही के आश्वासन के बाद अधिवक्ताओं ने अपना धरना खत्म किया।
अकरम अंसारी की अभी तक बरामदगी न होने से अधिवक्ता पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। बुधवार को दीवानी के समस्त अधिवक्ता कामकाज ठप करके सैकड़ों की संख्या में सड़क पर आ गए। जुलूस निकालते हुए जिला मुख्यालय पहुँचे और पुलिस व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
अधिवक्ताओं का कहना था कि अगर जल्द ही अकरम की बरामदगी नही हुई तो अधिवक्ता सड़कों पर होंगे और उसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

गौरतलब है कि फीरोजाबाद के राजपूताना मुहल्ला निवासी अधिवक्ता अकरम अंसारी का तीन फरवरी को सिकंदरा क्षेत्र से बदमाशों ने अपहरण कर लिया। दो दिन बाद स्वजनों को फोन कर बदमाशों ने 50 लाख की फिरौती मांगी। इसके बाद से ही पुलिस सक्रिय हो गई। बदमाशों के राजस्थान में होने की जानकारी के बाद पुलिस की टीम राजस्थान में पहुंच गई। वहां पुलिस डेरा जमाए हैं। बीहड़ में सक्रिय बदमाशों के गिरोह के बारे में जानकारी की जा रही है। मगर, अभी तक पुलिस यह भी पता नहीं कर सकी है कि अधिवक्ता का अपहरण किस गैंग ने किया है। उधर अधिवक्ता के स्वजनों की दिन गुजरने के साथ ही चिंता भी बढ़ रही है।