Home » शाहगंज हत्याकांड के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर अधिवक्ताओं ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

शाहगंज हत्याकांड के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर अधिवक्ताओं ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

by admin
Advocates started indefinite dharna due to non-arrest of all the accused in Shahganj murder case

Agra. शाहगंज थाना क्षेत्र में 2 नवंबर को अधिवक्ता महान मुदगल के पिता की हुई हत्या का मामला तूल पकड़ता चलाया जा रहा है। अभी तक इस हत्याकांड के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। अधिवक्ताओं ने पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के चलते पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

दीवानी पर धरने पर बैठे अधिवक्ता

पिछले दिनों अधिवक्ताओं ने दीवानी में प्रेस वार्ता कर इस हत्याकांड के सभी आरोपियों की पांच दिनों में गिरफ्तारी करने का अल्टीमेटम दिया था। ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी लेकिन अधिवक्ताओं का पुलिस को दिया हुआ अल्टीमेटम खत्म हो गया और पुलिस इस हत्याकांड के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी। इसके विरोध में अधिवक्ता आज दीवानी पर धरने पर बैठ गए।

अनिश्चितकालीन धरना हुआ शुरू

अधिवक्ताओं का कहना है कि यह धरना अनिश्चितकालीन शुरू हुआ है। जब तक पुलिस अधिवक्ता के पिता के सभी हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं करती यह धरना जारी रहेगा। जिस दिन पुलिस इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर लेगी धरना भी समाप्त कर दिया जाएगा।

अधिवक्ता में बढ़ रहा है आक्रोश

पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के चलते अधिवक्ताओं में आक्रोश पनपने लगा है। अधिवक्ताओं का कहना है कि पुलिस इस मामले को बड़े हल्के में ले रही है इसलिए तो अभी तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के चलते अधिवक्ताओं में आक्रोश बढ़ रहा है जो प्रदर्शन के रूप में जल्द ही उठ सकता है।

षणयंत्र के तहत की गई हत्या

पिता की सरेराह गोली मारकर की गई हत्या से अधिवक्ता महान मुद्गल काफी परेशान है। उनका कहना है कि एक साजिश के तहत उनके पिता की हत्या की गई है लेकिन पुलिस इस पूरे हत्याकांड को बड़े ही हल्के में ले रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनका कहना है कि मेरे पिता की षणयंत्र के तहत हत्या की गई।

Related Articles