Home » अधिवक्ता संघ ने मनाया मकर संक्रांति पर्व, अधिवक्ताओं का किया सम्मान

अधिवक्ता संघ ने मनाया मकर संक्रांति पर्व, अधिवक्ताओं का किया सम्मान

by pawan sharma

आगरा। मकर संक्रांति की पूर्व बेला पर सौ फुटा रोड स्थित कृष्णा गार्डन में अधिवक्ता संघ द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में एत्मादपुर विधायक राम प्रताप चौहान पहुंचे जबकि विशिष्ट अतिथि के रुप में यूपी बार काउंसिल की उपाध्यक्ष कुमारी दरवेश मौजूद रहीं।

कार्यक्रम की शुरुआत में अधिवक्ता संघ ने सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया। इसके बाद उद्बोधन के दौरान अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि इस कार्यक्रम को करने का उद्देश्य यह है कि हम पश्चिमी सभ्यता के रंग में भारतीय संस्कृति को भूलते जा रहे हैं जबकि मकर संक्रांति पर्व अपने देश का का प्रमुख त्योहार है इसलिए हमें मिलजुल कर इसे मनाना चाहिए।

इस अवसर पर अधिवक्ता संघ की ओर से ऐसे अधिवक्ताओं का सम्मान किया गया जिन्होंने अपने प्रयास से सराहनीय कार्य किए और समाज में अनूठा योगदान दिया।
 
इस मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एडवोकेट नरेंद्र शर्मा, महासचिव एडवोकेट भारत सिंह, एडवोकेट कर्मवीर भारती, एडवोकेट उमेश यादव, एडवोकेट कोमल सिंह वर्मा, पार्षद अरविंद मथुरिया, पार्षद देवेंद्र पाल सिंह, एडवोकेट रामकुमार शर्मा और राघवेन्द्र गहलौत आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment