Home » चकबंदी अधिकारी और एसडीएम के खिलाफ अधिवक्ता लामबंद, कार्य रखा ठप्प

चकबंदी अधिकारी और एसडीएम के खिलाफ अधिवक्ता लामबंद, कार्य रखा ठप्प

by admin

फिरोजाबाद। शिकोहाबाद तहसील बार एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को अपनी विभिन्न समस्याओं के साथ चकबंदी अधिकारी मदनपुर व एसडीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। तहसील अध्यक्ष ब्रजेश कुमार यादव की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं ने एसडीएम न्यायालय, तहसीलदार न्यायालय और चकबंदी न्यायालय में कार्य का बहिष्कार कर दिया और चकबंदी सीओ मदनपुर का ट्रांसफर तथा एसडीएम द्वारा अशिष्ट भाषा पर मांफी न मांगने पर हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी।

तहसील अध्यक्ष ब्रजेश कुमार यादव ने बताया कि तहसीलदार द्वारा बैनामा दाखिल व खारिज मामले में लेखपाल द्वारा हस्तांतरण रिपोर्ट मांगी जा रही है जिससे अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। उन्होंने साफ कहा कि इससे पहले कभी भी रिपोर्ट नहीं मागी गई है, लेकिन नवागत तहसीलदार सत्यप्रकाश ने इस प्रथा को लागू किया है जो किसानों और आम जनता के हित में नहीं है।

अधिवक्ताओं का कहना है कि चकबंदी अधिकारी मदनपुर पर अभद्र भाषा का प्रयोग और अनियमितता का आरोप लगाते हुए उनके स्थानांतरण की मांग की है। चेतावनी दी जब तक चकबंदी अधिकारी का स्थानांतरण नहीं होगा, अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी रहेगी। उधर अधिवक्ताओं ने एसडीएम एकता सिंह पर वकीलों से अशिष्ट भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए उनके कार्यालय का बहिष्कार करने का भी निर्णय लिया है।

अधिवक्ताओं की ओर से हड़ताल किये जाने से तहसील में कार्य ठप रहा जिससे तहसील आने वाले लोगों और किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन अधिवक्ताओं ने मांगे पूरी न होने तक हड़ताल पर रहने की चेतावनी दी।

Related Articles