Home » कृषि गोष्ठी में किसानों को बताये गए उन्नत खेती के तरीके

कृषि गोष्ठी में किसानों को बताये गए उन्नत खेती के तरीके

by admin

फतेहाबाद। फसल चक्र को अपना कर हम खेती की पैदावार बढा सकते है तथा अच्छा मुनाफा कर सकते है, उक्त विचार फतेहाबाद के खंड विकास कार्यालय पर आयोजित ‌किसान गोष्ठी में ब्लॉक प्रमुख राकेश धनगर ने व्यक्त ‌किये।

बैठक में बोलते हुए उपनिदेशक कृषि महेंद्र सिंह ने बताया कि ‌हमें ग्रामीण क्षेत्र में जल संरक्षण पर ध्यान देना चाहिए तभी हम आगे आने वाली पीढी के लिए जल बचा पायेंगे। इस दौरान ग्रामीणों को उचित कृषि के तरीके बताये। कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन विधायक जितेंद्र वर्मा की पत्नी राधा वर्मा ने किया।

उन्होंने कहा कि किसानों को चाहिए कि वे फसल उगाने के समय खंड विकास कार्यालय पर मौजूद विशेषज्ञों की गाइड लाइन का उपयोग करें जिससे उन्नत खेती होगी, साथ-साथ किसानों को अधिक लाभ मिलेगा।

इस दौरान प्रमुख रूप से विषय वस्तु विशेषज्ञ देवेंद्र पाल सिंह, अंगद सिंह, राजवीर ‌सिंह, प्रमोद रावत, प्रभु दयाल राजौरिया, रामसेवक, अजीत सिंह, फैजबख्श, मेहरबान सिंह यादव आदि मौजूद रहे।

Related Articles