आगरा। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज मस्जिद में तब्लीगी जमात से आगरा लौटे दर्ज़नो जमातियों में कोरोना पॉजीटिव के मामले पाए जाने के बाद जिला प्रशासन बेहद सख़्त हो गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 33 मामले सामने आए हैं जिसके बाद आगरा डीएम पी एन सिंह ने सख़्ती दिखाते हुए शहर के कुछ स्थानों को रेड जोन में तब्दील कर पूरी तरह सील कर दिया गया है। जगह-जगह पुलिस फ़ोर्स तैनात कर दिया है। जिला प्रशासन ने एहतियातन तौर पर यह कदम कम्युनिटी ट्रांसफर रोकने के लिए उठाया है।
बताते चलें कि आगरा पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर सैकड़ों जमातियों को चिन्हित कर उन्हें सिकंदरा क्षेत्र में बने आइसोलेशन सेंटर में क्वॉरेंटाइन कर रखा था। इसके बावजूद बहुत से जमाती ऐसे थे जो शहर की मस्जिदों में रुके हुए थे। जिला प्रशासन ने मस्जिदों से जमातियों को चिन्हित कर 2 अप्रैल को लगभग 200 से अधिक जमातियों के सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे थे। शनिवार सुबह आई रिपोर्ट के मुताबिक शहर के मस्जिदों में रखने वाले 25 जमातियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

शहर के जिन मस्जिदों से संदिग्ध जमाती मिले हैं, और जो मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र हैं, उन सभी जगह पर बड़े स्तर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेनेटाइजेशन की व्यवस्था की जा रही है, वहीं काफी संख्या में लोगों के सैंपलिंग कराये जाने की भी प्रक्रिया शुरू की जा रही है। 6 टीम लगाई गई है जिनमें प्रत्येक टीम में मजिस्ट्रेट भी शामिल है।
डीएम प्रभु नारायण सिंह ने साफ कर दिया है कि अब किसी ने भी विदेश यात्रा की हिस्ट्री, कोरोना की पहचान छुपाई तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी, वहीं आज से पूरे आगरा जिले में लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराया जाएगा। नियम को ना मानने वाले लोगों के खिलाफ सीधी एफआइआर कराई जाएगी।