Home » खनन माफियाओं पर प्रशासन का शिकंजा, 452 घन मीटर अवैध खनन के भंडारण को किया सीज

खनन माफियाओं पर प्रशासन का शिकंजा, 452 घन मीटर अवैध खनन के भंडारण को किया सीज

by admin

आगरा। खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन और पुलिस ने कमर कस ली है। मनसुखपुरा थाना क्षेत्र में चंबल नदी में बालू खनन एवं बालू स्टॉक भंडारण की शिकायत पर उपजिलाधिकारी बाह ने खनन अधिकारी एवं पुलिस फोर्स के साथ मिलकर कई ठिकानों पर छापेमारी कर दर्जनों खनन माफियाओं के स्टाक भंडारण को जब्त किया और उन्हें तुरंत सीज कर दिया। एसडीएम की इस बड़ी कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया।

बताया जाता है कि थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के गांव बड़ापुरा ,जगतपुरा, तसोड में चंबल नदी से बालू खनन कर खनन माफियाओं द्वारा अवैध बालू स्टाक का भंडारण कर रखा था जिसकी शिकायत किसी ग्रामीण ने प्रशासन के उच्चाधिकारियों से की थी। जिसके बाद उप जिला अधिकारी बाह महेश प्रकाश हरकत में आये और खनन अधिकारी आशीष कुमार, क्षेत्राधिकारी पिनाहट प्रदीप कुमार, थानाध्यक्ष पिनाहट ज्ञानेंद्र सोलंकी, थानाध्यक्ष बसई अरेला नवीन कुमार, थानाध्यक्ष मनसुखपुरा मुकेश कुमार एवं वन दरोगा हातिम सिंह, और पुलिस फोर्स के साथ खनन माफियाओं के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की कार्यवाही को अंजाम दिया। इस कार्यवाही के दौरान अधिकारियों को खनन माफियाओं के दर्जनों जगह बालू खनन के स्टार्ट भंडारण मौजूद मिले। इन खनन के ठिकानों से लगभग 452 घन मीटर अवैध बालू भंडारण जप्त कर खनन अधिकारी ने स्टाक को सीज कर दिया। ईस बड़ी कार्यवाही के बाद एसडीएम बाह ने पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में किसी भी प्रकार का खनन ना होने और खनन की सूचना पर तत्काल उक्त खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम की बड़ी कार्रवाई से खनन माफियाओं मैं हड़कंप मच गया।

बताया जाता है कि प्रशासन को इस क्षेत्र में काफी दिनों से चंबल से अवैध रूप से बालू खनन होने की सूचना मिल रही थी जिस पर प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। वही खनन माफियाओं के हौसले बुलंद होने के कारण वह कई बार प्रशासनिक एवं वन कर्मियों पर फायरिंग कर जानलेवा हमला तक कर चुके हैं जिस पर प्रशासन सख्त है। इस कार्यवाही को लेकर उप जिला अधिकारी बाह महेश प्रकाश ने बताया कि हमें बड़ापुरा, जगतपुरा में कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में खनन का स्टाक मिला है जिस पर कार्रवाई की गई है साथ ही पुलिस अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय पुलिस को खनन के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं किसी भी कीमत पर खनन बर्दाश्त नहीं
किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment