आगरा। 20 अप्रैल से आगरा में कोई रियायत न मिलने पर फतेहाबाद में अधिकारियों ने चौकसी बढ़ा दी है और लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में एसडीएम एम् अरून्मौली व क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार के साथ कस्बा फतेहाबाद के मुख्य बाजार का निरीक्षण किया। उन्होंने गलियों के द्वार पर से रास्ता बंद करने के निर्देश भी दिए जिससे बाइक सवार न निकल सके। एसडीएम ने लोगों से अपील की आवश्यक कार्य होने पर ही वह घर से निकले।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन द्वारा फतेहाबाद क्षेत्र में भी बेहद सख्ती कर दी है तथा लॉक डाउन का पालन कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों पर सख्ती करने के निर्देश भी दिए हैं। इस दौरान एसडीएम ने नगर के मुख्य बाजार का पैदल निरीक्षण किया तथा लगातार पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान उनके साथ क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार, इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार भी मौजूद रहे।