Home » एडीजी सुरक्षा ने परखी ताज़महल की सुरक्षा व्यवस्था, की समीक्षा बैठक

एडीजी सुरक्षा ने परखी ताज़महल की सुरक्षा व्यवस्था, की समीक्षा बैठक

by admin

आगरा। सोमवार को ताजमहल का निरीक्षण करने के लिए एडीजी सुरक्षा दिपेश जुनेजा आगरा आये। एडीजी सुरक्षा दिपेश जुनेजा के साथ में इंटेलीजेंस ब्यूरो के अधिकारी, सीआईएसएफ कमांडेंट, एसएसपी आगरा और डीएम आगरा भी मौजूद थे। एडीजी सुरक्षा ने ताज पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी गेट सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने के साथ ही ताज के अंदर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए एडीजी सुरक्षा दीपेश जुनेजा ने बताया कि जिले के अधिकारी डीएम और एसएसपी आगरा के निर्देशन में ताज सुरक्षा से संबंधित जो प्रयास किए जा रहे हैं, वह सराहनीय हैं। ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने वाले एडीजी सुरक्षा दीपेश जुनेजा बैरहाल ताज सुरक्षा व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए हैं।

इसके अलावा एडीजी सुरक्षा ने कई बिंदुओं पर भी जिले के अधिकारियों से बातचीत की है। दीपेश जुनेजा का कहना है कि ताज के दक्षिणी गेट पर कुछ निर्माण कार्य चल रहा है जिसको लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं। माननीय सर्वोच्च न्यायालय से बार-बार रिपोर्ट मांगी जाती है इसलिए दक्षिणी गेट पर चल रहे निर्माण कार्य से संबंधित जिले के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए।

ताज सुरक्षा का निरीक्षण करने वाले एडीजी सुरक्षा दीपेश जुनेजा ने जहां जिलाधिकारी और एसएसपी आगरा को दिशा-निर्देश जारी किए तो वहीं ताज के आसपास बार-बार उड़ने वाले ड्रोन कैमरे को लेकर एडीजी जोन और अन्य अधिकारियों के साथ में कमिश्नरी में समीक्षा बैठक भी की।

Related Articles