Home » होली त्यौहार पर इन 20 रूटों पर चलाई जाएंगी अतिरिक्त बसें

होली त्यौहार पर इन 20 रूटों पर चलाई जाएंगी अतिरिक्त बसें

by admin
Additional buses will run on these 20 routes on Holi festival

होली के त्योहार को देखते हुए राज्य सड़क परिवहन निगम ने कुछ अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है। जिसके लिए तैयारियां भी लगभग पूरी कर ली गई हैं। ये अतिरिक्त बसें 8 बड़े और 12 छोटे रूटों को चिन्हित करके चलाई जाएंगी। राज्य परिवहन निगम ने दिल्ली, बिहार, उत्तराखंड, राजस्थान और पंजाब के अलावा कई अन्य छोटे मार्गों पर बस चलाने का फैसला किया है। वहीं राजधानी लखनऊ के चारों बस अड्डो से बसों का संचालन होगा।

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन के प्रबंध निदेशक धीरज साहू ने प्रदेश भर के क्षेत्रीय प्रबंधकों को आदेश जारी कर सूचित कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक यात्री बस की सीट भी बुक करा सकते हैं लेकिन पहले से वातानुकूलित बस में सीट रिजर्व कराने पर किसी भी छूट का लाभ नहीं ले सकेंगे। राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा चलाई जाने वाली अतिरिक्त 310 बसों में 43 वातानुकूलित बसे भी शामिल हैं, जल्द ही इन सभी बसों का विवरण ऑनलाइन सिस्टम पर फीड कर दिया जाएगा।

इन अतिरिक्त बसों का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन या बस अड्डे के टिकट काउंटर से एडवांस में सीट बुक करा सकते हैं। लखनऊ के चारबाग, आलमबाग, केसरबाग और अवध बस स्टेशन से हर आधे घण्टे के बाद होली स्पेशल बस रवाना की जायेगी, जिससे त्योहार पर आने जाने वाले लोगों को राहत मिल सकेगी।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles