Home » आगरा में तीन दिन में घटे कोरोना वायरस के सक्रिय मरीज

आगरा में तीन दिन में घटे कोरोना वायरस के सक्रिय मरीज

by admin
Active patients of corona virus decreased in three days in Agra

आगरा (13 May 2022)। आगरा में तीन दिन में घटे कोरोना वायरस के सक्रिय मरीज। शुक्रवार को यह रही स्थिति।

आगरा में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में अब कमी आ रही हैं। शुक्रवार को कोविड 19 के मरीजों की संख्या कल के मुकाबले कम रही। हालांकि इसके बावजूद अभी भी 53 सक्रिय केस हैं। प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार, आगरा में #Agra में पिछले 24 घन्टे में 2249 सैंपल लिए गए। इसमें पांच नए मरीज मिले। इसके अलावा 24 घंटे में छह मरीज भी ​स्वस्थ हुए हैं।#agranews

13 मई को जारी प्रशासन की रिपोर्ट

दस मई को मिले थे 13 नए मरीज
दस मई को कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 70 थी। इस दिन 13 नए मरीज मिले थे। इसके लिए 2788 मरीजों के सैंपल लिए गए थे। इसके बाद 11 मई को पांच और 12 मई को चार नए मरीज मिले।, जबकि शुक्रवार 13 मई को इसकी संख्या पांच थी। 11 मई को सक्रिय मरीजों की संख्या 67 और 12 मई को 54 थी। शुक्रवार को यह 53 रह गई।

Related Articles