Home » आगरा में कम नहीं हो रहे कोरोना के सक्रिय केस

आगरा में कम नहीं हो रहे कोरोना के सक्रिय केस

by admin
Active cases of corona are not decreasing in Agra

आगरा। आगरा में कम नहीं हो रहे कोविड के सक्रिय केस। पिछले 24 घंटे में ये आंकड़े आए सामने।

आगरा में कोविड केसों के आंकड़े प्रशासन ने मंगलवार को जारी किए। इसके अनुसार कोविड अपडेट #CovidUpdates यह रहा। प्रशासन के अनुसार, #Agra में विगत दिवस 24 घन्टे में 1524 सैंपल लिए गए। इसके सापेक्ष तीन नये #Covid19 केस पाये गये। वहीं, पिछले 24 घन्टे में 7 लोग स्वस्थ्य हुये। अब वर्तमान में 39 सक्रिय केस हैं।

सोमवार को मिले थे सात नए केस
सेामवार को सात नए केस मिले थे। 1632 मरीजों के सैंपल लिए गए थे। तब एक्टिव केसों की संख्या 43 थी और तीन लोग स्वस्थ्य हुए थे।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles

Leave a Comment