Home » युवक-युवती के आपत्तिजनक वायरल वीडियो के मामले में पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई, एसएसपी ने किया निलंबित

युवक-युवती के आपत्तिजनक वायरल वीडियो के मामले में पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई, एसएसपी ने किया निलंबित

by admin
Hariparvat police caught three vicious people who tried to break ATM

आगरा। हरीपर्वत थाना पुलिसकर्मियों द्वारा एक कैफ़े में घुसकर युवक युवतियों के आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में एसएसपी आगरा द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी ने इस संबंध में पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। आरोप है कि इन तीनों पुलिसकर्मियों ने कैसे पर छापामार कार्रवाई के दौरान आपत्तिजनक स्थिति में मौजूद कपल्स के वीडियो बनाएं और उन्हें वायरल कर दिए।

एसएसपी आगरा की ओर से थाना हरीपर्वत पर नियुक्त हेड कांस्टेबल रंजीत, कांस्टेबल सौरभ कुमार एवं पीआरवी दो पहिया पर नियुक्त कॉन्स्टेबल ज्ञानेन्द्र सिंह को अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता, उद्दण्डता कर, पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने के सम्बन्ध में दण्ड एवं अपील नियमावली 1991 के नियम 17(1)(क) में निहित प्रावधानों के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर विभागीय जांच शुरू कर दी गयी है।

बताते चलें कि वायरल हुआ वीडियो वीडियो हरीपर्वत थाना क्षेत्र के संजय प्लेस इलाके में स्थित एक कैफे का है। जांच में सामने आया कि बिना राजपत्रित अधिकारी और महिला पुलिस की मौजूदगी में थाना हरीपर्वत के पुलिसकर्मी कैफे पर पहुंचे और कैफे में बनी केबिन के अंदर आपत्तिजनक स्थिति में युवक-युवतियों के वीडियो बना लिए।

वीडियो में युवक-युवती बेहद आपत्तिजनक स्थिति में है। हैरानी वाली बात यह थी कि बेहद आपत्तिजनक स्थिति में ये वीडियो वायरल किये गए। जिसके बाद पुलिसकर्मियों द्वारा किये गए इस कृत्य की शिकायत की गई। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस उच्चाधिकारियों ने तुरंत वायरल वीडियो और पुलिसकर्मियों द्वारा की गई कार्रवाई की जांच की जिसके बाद पुलिसकर्मियों को दोषी पाते हुए उनके ख़िलाफ़ निलंबन की कार्यवाई की गयी।

Related Articles

Leave a Comment