Home » सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने पर हुई कार्यवाई, 2 दिन के बाजार बंद

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने पर हुई कार्यवाई, 2 दिन के बाजार बंद

by admin

आगरा। अनलॉक 1 में बाजार खुलने में मिलने वाली रियायत पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर एसडीएम फतेहाबाद एवं अरुणमोली ने सख्त रुख अपनाते हुए कस्बे के जमुना गली बाजार को 2 दिन बंद रखने के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश 9 और 10 जून को प्रभावी होगा।

एसडीएम फतेहाबाद ने इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार को दिए निर्देश में बताया कि फतेहाबाद के जमुना गली बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल पालन नहीं हो रहा था। लोग 2 गज की दूरी का कोई पालन नहीं कर रहे थे जिसके चलते लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा था। मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम फतेहाबाद एम अरुणमोली ने बाजार का निरीक्षण किया। बाद में बाजार को 2 दिन बंद करने का आदेश दे दिया।

वहीं कस्बा फतेहाबाद में अन्य स्थानों पर भी बाजारों में काफी भीड़ दिखाई दी।एसडीएम का कहना है कि बाजार में इसी तरह भीड़ रहेगी तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles