Home » रामबाग पार्क में एन्टी रोमियो स्क्वाड की कार्यवाई, महिला सिपाही से उलझने पर युवक के ख़िलाफ़ दर्ज हुआ मुकदमा

रामबाग पार्क में एन्टी रोमियो स्क्वाड की कार्यवाई, महिला सिपाही से उलझने पर युवक के ख़िलाफ़ दर्ज हुआ मुकदमा

by admin

आगरा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सिपाही दो युवकों को पीटते हुए ले जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो रामबाग पार्क का बताया जा रहा है।

बताया जाता है कि रामबाग पार्क में शुक्रवार को एंटी रोमियो स्क्वायड ने युवक और युवती को गलत हरकत करते हुए पकड़ लिया था। एंटी रोमियो स्क्वाड टीम की महिला सिपाही सादा वर्दी में थी तो युवक ने उनके साथ अभद्रता कर दी जिसकी सूचना महिला सिपाही ने अपने साथियों को दी। मौके पर पहुंचे सिपाहियों ने युवक को हिरासत में लिया और विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया।

मामला शुक्रवार शाम का बताया जा रहा है बताया जाता है कि रामबाग पार्क के बाहर मनचलों पर शिकंजा कसने के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड टीम खड़ी हुई थी तभी टीम को पार्क में युवक-युवती के बैठे होने और गलत हरकत करने की जानकारी मिली। इस पर महिला सिपाही मौके पर पहुंची और दोनों को वहां से जाने के लिए कहा। महिला सिपाही के सादा वर्दी में होने पर युवक ने महिला सिपाही के साथ अभद्रता कर दी।

इसकी सूचना महिला सिपाही ने अपने साथियों और पार्क में खड़े सिक्योरिटी गार्ड को दी। महिला सिपाही के शोर मचाने पर युवक भागने लगे लेकिन पुलिस और सिक्योरिटी गार्ड ने पकड़ लिया। बताया जाता है कि युवक नशे में थी जिन का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया। महिला सिपाही ने दोनों युवकों के खिलाफ तहरीर दी जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया।

Related Articles

Leave a Comment