Home » साढ़े 4 साल की उपलब्धि – ‘योगी सरकार में या तो अपराधियों के एनकाउंटर हो रहे हैं या जेल में बंद हैं’

साढ़े 4 साल की उपलब्धि – ‘योगी सरकार में या तो अपराधियों के एनकाउंटर हो रहे हैं या जेल में बंद हैं’

by admin
Achievement of 4 and a half years - 'In Yogi government, criminals are either encountering or imprisoned'

Agra. सोमवार को आगरा कॉलेज के गंगाधर शास्त्री सभागार में युवा शक्ति से राष्ट्र निर्माण तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका भाजपा नेत्री डॉ बीना लवानिया थी। इस कार्यक्रम में बीजेपी के सांसद और प्रदेश भाजपा के महामंत्री सुब्रत पाठक ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। सुब्रत पाठक ने जनता को संबोधित करते हुए सरकार के द्वारा साढ़े चार साल में किये गए मुख्य कार्य बताए। उन्होंने कहा कि इस सरकार में या तो अपराधियों के एनकाउन्टर हो रहे हैं या अपराधी जेल में है। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में चल रही भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।

कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा के महामंत्री सुब्रत पाठक ने कहा कि एक अच्छी और बेहतर राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भागीदारी अहम होती है। युवा को राष्ट्र को आगे रखकर कार्य करना चाहिए ना कि जाति और धर्म को लेकर। हमें हर समाज के युवाओं को देश के प्रति उनके कर्तव्य और दायित्व के प्रति भी जागरूक बनाना होगा, साथ ही भाजपा सरकार की राष्ट्रीय नीतियों को उन तक ले जाना होगा और उन्हें इन नीतियों से जोड़ना होगा।

इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश महामंत्री सुब्रत पाठक पत्रकारों से भी रूबरू हुए। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियां बीजेपी को हराने के लिए नए नए तरीके अपना रही है। जो कार्य हमारी सरकार ने किया है, विपक्ष उन पर अपना नाम कर रहा है। उन्होंने कहा कि 2017 में जो बहुमत भाजपा ने हासिल किया था 2022 में उससे ज्यादा बहुमत से प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी।

विपक्षी पार्टियों के गठबंधन पर बिना नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि गठबंधन कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी यूपी के चुनाव में महागठबंधन हुआ था। उस महागठबंधन का क्या हाल और क्या हाल हुआ यह सभी के सामने हैं। विपक्षी दल कितने भी गठबंधन कर ले लेकिन जी भाजपा की ही होगी।

इस कार्यक्रम की संयोजिका डॉ बीना लवानिया का कहना था कि आज युवा शक्ति से राष्ट्र निर्माण तक कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को भाजपा पार्टी से जोड़ना है। भाजपा की सरकार ने युवाओं को स्किल इंडिया मेड इन इंडिया व अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से जोड़ा है और उन्हें रोजगार भी उपलब्ध कराया है।

Related Articles