आगरा। पिछले दिनों चोरी करने के उद्देश्य इंडिया फर्स्ट बैंक के एटीएम में तोड़फोड़ करने वाले शातिर युवक को मलपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मलपुरा थाना पुलिस ने आरोपी युवक से एक लोहे का प्लास और मोबाइल बरामद किया है। थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
आपको बताते चलें कि पिछले दिनों मलपुरा थाना क्षेत्र में इंडिया फर्स्ट बैंक एटीएम में चोरी करने के उद्देश्य से तोड़फोड़ की गई थी लेकिन शातिर एटीएम को तोड़ने में नाकाम रहा जिससे चोरी की घटना टल गई। इस संबंध में थाना मलपुरा पर शैलेश कुमार पुत्र सत्यनारायण निवासी ताजगंज ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद एटीएम को निशाना बनाने वाले शातिर अपराधी की धरपकड़ में पुलिस जुट गई थी।
क्षेत्रीय पुलिस ने एकत्रित किए गए इलेक्ट्रॉनिक्स साक्ष्य एवं सूचना के आधार पर मलपुरा चौराहा निवासी अभियुक्त ब्रह्मजीत पुत्र शिव सिंह को गिरफ्तार किया जिसके पास से एटीएम को तोड़ने में इस्तेमाल किए गए एक लोहे का प्लास और एक मोबाइल बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।