फिरोजाबाद। वेतन भत्ते, प्रमोशन, एसीपी व पेंशन विसंगति सहित कई मांगों को लेकर आंदोलित लेखपालो ने प्रांतीय नेतृत्व के आहवान पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर लेखपालों ने कार्य बहिष्कार कर धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी नाराजगी भी जताई। इस दौरान लेखपालों ने मुख्यमंत्री कर नाम उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और मांगो पर उचित कार्यवाही करने की मांग उठाई।

लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने कहा सरकार उनकी न्यायोचित मांगों पर विचार नहीं कर रही है और उनकी मांगों को अनसुना किया जा रहा है। इसलिए सभी लेखपाल कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नियत यात्रा भत्ता के स्थान पर दुपहिया वाहन भत्ता अनुमन्य किए जाने पर सैद्धांतिक सहमति व्यक्त करते हुए पृथक से प्रस्ताव वित्त विभाग के परामर्श हेतु भेजे जाने के निर्देश दिए गए लेकिन वाहन भत्ता के संबंध में अभी तक पत्रावली ही नहीं बढ़ाई गई है।
आधारभूत सुविधाओं में लेखपालों को तहसील में बैठने के लिए कक्ष भवन तथा लैपटॉप, मोबाइल, स्टेशनरी उपलब्ध कराना शासन का दायित्व है। इन मांगों की अनसुनी करके सरकार अपनी हठधर्मिता का परिचय दे रही है।
इस मौके पर विनय यादव जिला अध्यक्ष, अजय कुमार, विवेक यादव, चंद्रभान सिंह ,रामवीर सिंह, नरेंद्र कुमार, आशीष पाराशर, अनुज कुमार ,रजत कुमार, पूनम, कल्पना गुप्ता, रामकुमार के अलावा कई लेखपाल उपस्थित थे।