Home » पक्षियों को बचाने के लिये ABVP ने बढ़ाये हाथ

पक्षियों को बचाने के लिये ABVP ने बढ़ाये हाथ

by pawan sharma

आगरा। अखिल भारतीय विघार्थी परिषद् द्वारा देश भर में भीषण गर्मी को देखते हुये पक्षियों को बचाने के लिये अभियान शुरु कर दिया गया है। इसी क्रम में आगरा महानगर के छावनी नगर मे स्थित सरदार पटेल पार्क (कंपनी गार्डन) मे पक्षी बचाओ अभियान चलाया गया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अभाविप अलग अलग पार्कों , कॉलोनियों में जा जाकर मिट्टी से बने पानी के बर्तन वितरित करता है। जैसे जैसे वातवरण में तापमान बढ़ता जाता है गोरैया जैसे छोटे पक्षियों के लिए अपना जीवन बचाना भी मुश्किल हो जाता है , इसी तरह की बातों को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थी परिषद ने ये अभियान शुरू किया है।

इस दौरान आगरा महानगर मंत्री ललित शर्मा द्वारा बताया गया कि आगरा महानगर में अलग अलग स्थानों पर पक्षियों के बचाव के लिये अभाविप अभियान चलाया जायेगा। छावनी नगर मंत्री शुभम कश्यप द्वारा बताया गया कि इस वर्ष गर्मी का तापमान बहुत तेज़ हर व्यक्ति को इस भीषड गर्मी से परेशान है तो ज़रा सोचिये कि मासूम पक्षियों का क्या हाल हो रहा होगा। इसलिये हम सभी को आगे आकार पक्षियों के बचाव को अभियान चलाना चाहिये।

इस कार्यक्रम के दौरान महानगर सह मंत्री गोविन्द दुबे, सह आन्दोलन प्रमुख लोकेश, आशीष कुमार, आशीष रावत आदि छावनी नगर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment