Home » ABVP ने दिया केंद्र और प्रदेश सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम, जाने क्यों

ABVP ने दिया केंद्र और प्रदेश सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम, जाने क्यों

by admin

आगरा। छात्रों की शैक्षिक व आवासीय संबंधित समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय आव्हान पर अभाविप ने सभी प्रदेशों के केंद्रों पर एक दिवसीय प्रदर्शन किया। आगरा में यह प्रदर्शन स्पीड कलर लैब, संजय प्लेस पर किया गया। इस राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन में शहर के विभिन्न इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेजों के छात्र छात्राओं के साथ साथ प्रांत भर से कुछ मुख्य कार्यकर्ता शामिल हुए।

प्रदेश मंत्री योगेंद्र वर्मा के नेतृत्व में हुए इस धरने में 500 से अधिक छात्र रहे। प्रदेश मंत्री योगेंद्र वर्मा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा “विद्यार्थी परिषद ऐसा छात्र संगठन है जो समय समय पर छात्रों की समस्याओं के लिए संघर्ष करता है। पूर्ववर्ती सरकारों की नाकामी के कारण एवं प्रदेश छात्रवृत्ति में हुए बड़े घोटालों के कारण जहाँ छात्रों को आज विद्यालयों और कॉलेजों में होना चाहिए था आज वो अपने हक की लड़ाई सड़क पर लड़ रहे है। नई सरकार आने से छात्र और युवाओं में उम्मीद की किरण जागी। वर्तमान सरकार के द्वारा छात्रहित में किये गए कार्य एवं सरकार के द्वारा छात्रों को छात्रवृत्ति सही समय पर न उपलब्ध कराना वर्तमान सरकार की नाकामी को प्रदर्शित करता है।”

प्रदेश सहमंत्री आशुतोष मिश्रा ने “छात्रावासों की समस्या को उठाते हुए बोला कि यह केंद्र और प्रदेश सरकारों की नाकामी ही है जो आज छात्र जर्जर इमारतों में रहने को मजबूर है और वो भी बहुत कम संख्या में हैं।”

महानगर सहमंत्री भावना सिंह ने “छात्राओं की सुरक्षा के सवाल उठाए और वर्तमान में छात्रावासों में असुरक्षित छात्राओं की सुरक्षा की माँग प्रदेश सरकार से की और उन्होंने सरकार को माँगे मानने के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया।”

इस धरना प्रदर्शन में ज्ञापन लेने सिटी मजिस्ट्रेट धरना स्थल पर आये। उन्होंने इस ज्ञापन के जरिये सीएम योगी तक बात पहुंचाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन में कुल 11 माँगे रही।

इस दौरान प्रांत संगठन मंत्री जयकरन, प्रदेश सहमंत्री शशांक शर्मा, प्रांत SFD प्रमुख ललित शर्मा, धीरज शर्मा, राहुल जोशी, दीपक बघेल,सचिन गोयल, अभिषेक मिश्रा, चंद्रजीत, कुनाल, कृतिका सोलंकी, गुँजन शर्मा, बॉबी, अखिल चौधरी, पार्थ, शिवम, अविनाश, तनिष्क, अभिषेक, विक्रांत, लोकेश, तेजेन्द्र, विश्वेन्द्र, दिव्या त्यागी, वीरेंद्र आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment