Home » ABVP ने गाँव में चलाया सामाजिक अनुभूति का अभियान

ABVP ने गाँव में चलाया सामाजिक अनुभूति का अभियान

by admin

आगरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 5 जून से 12 जून समाजिक अनुभूति “चलें गाँव की ओर” पूरे आगरा में चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत सभी कार्यकर्ता गाँवो में प्रवास कर रहे हैं और ग्रामीण परिवेश को जान रहे हैं।

इसी क्रम में 5 जून को 36 छात्राओं को एत्मादपुर के रूपधनू गाँव मे ले जाया गया था। छात्राओं ने वहाँ पर ग्रामीणों से बात कर उनकी समस्याओं को जाना और गाँव की दिनचर्या को समझा। 5 जून को विद्यार्थी परिषद की 5 टोलियों ने 15 गाँवों में अभियान को चलाया जिसमें उपदेश चौहान के नेतृत्व में एत्मादपुर, दीपक बघेल के नेतृत्व में बाह, लोकेश के नेतृत्व में खेरागढ़, ललित शर्मा के नेतृत्व में फतेहपुर सीकरी, आशुतोष मिश्रा के नेतृत्व में फतेहाबाद, बॉबी के नेतृत्व में आगरा ग्रामीण में प्रवास किया। हर विधानसभा के 3-3 गाँव शामिल थे।

6 जून को विद्यार्थी परिषद् ने 20 गाँव में प्रवास किया। सभी का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में भारत के असली स्वरूप के दर्शन होते है। अतिथि देवो भव का असली अर्थ उनके व्यवहार से ज्ञात होता है। बिना किसी जान पहचान के इतना आदर सत्कार हमारे ग्रामीण भारत में देखने को मिलता है।

छोटे छोटे बच्चो के साथ सभी कार्यकर्ताओं ने समय व्यतीत किया, बुजुर्गों से सभी लोगों ने संस्कृति के बारे में बहुत कुछ जाना। ग्रामीण परिवेश को देखकर बहुत सुखद अनुभूति का अनुभव सभी कार्यकर्ताओं ने किया।

Related Articles

Leave a Comment