Home » अब मथुरा में शुरु हुआ दूधियों का प्रदर्शन

अब मथुरा में शुरु हुआ दूधियों का प्रदर्शन

by pawan sharma

मथुरा। दूध के दाम बढ़ाने की मांग कर रहे दूधियों का जो प्रदर्शन आगरा जिले से शुरू हुआ था अब वह मथुरा तक भी जा पहुंचा है। मंगलवार को मथुरा के सैकड़ों दूधियों ने बरसाना रोड पर एकत्रित होकर उग्र प्रदर्शन किया। डेयरी संचालकों की तानाशाही के विरोध में उतरे दूधियों ने बरसाने में एक बैठक की और उसके बाद अपने इस प्रदर्शन को जारी रखनेका ऐलान किया और इस एलान के साथ ही बरसाना रोड पर दूध फैला दिया।

दूधियों का कहना था कि डेयरी संचालक 20 प्रति लीटर दूध लेते हैं लेकिन उन्हें 30 से 40 प्रति लीटर दूध पड़ता है तो वह डेयरी संचालकों को कैसे सप्लाई कर पाएंगे।

डेयरी संचालकों से दूध के दाम बढ़ाने की मांग कर रहे दूधियों ने साफ कर दिया है कि अगर मथुरा प्रशासन और मथुरा जिले के डेयरी संचालकों ने दूध के दाम नहीं बढ़ाये और उनकी बात नहीं मानी तो आगरा के साथ-साथ मथुरा में भी दूध की आपूर्ति बाधित हो जाएगी। जिसका जिम्मेदार मथुरा प्रशासन और डेयरी संचालक होंगे।

Related Articles

Leave a Comment