Agra. सुलतानगंज की पुलिया ओवर ब्रिज पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब ओवर ब्रिज से एक युवक ने लगाई छलांग लगा दी। अचानक से पुल से युवक के गिरने से नीचे रोड पर चल रहे लोग दहशत में आ गए। युवक के छलांग लगाने की सूचना मिलते ही चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौके पर पहुँचे और गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी।
मामला नेशनल हाइवे के सुलतागंज पुलिया पर बने ओवर ब्रिज का है। बुधवार को पुल के ऊपर से एक युवक ने छलांग लगा दी। पुल की बाउंड्री पर युवक को खड़ा देख कुछ लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन उसने छलांग लगा दी। पुल से नीचे गिरते ही युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया तो ट्रैफिक पुलिस कर्मी मौके पर पहुँच गए और युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने इसकी सूचना क्षेत्रीय पुलीस को दी है। खबरे लिखे जाने तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।