Home » आगरा में खेलते समय सरकारी नलकूप के पुलिया में गिरा दो साल का बालक, पाइप लाइन में फंसने से मौत

आगरा में खेलते समय सरकारी नलकूप के पुलिया में गिरा दो साल का बालक, पाइप लाइन में फंसने से मौत

by admin
A two year old boy fell in the culvert of a government tube well while playing in Agra, died due to getting stuck in the pipeline

आगरा। आगरा जिले में सरकारी नलकूप में गिरा दो साल का मासूम। पाइप लाइन में फंसने से मौत।

आगरा जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव मुडियापुरा में खेलते समय सरकारी नलकूप के पास बनी पुलिया पर खेलते समय 2 वर्षीय बालक गिर पड़ा और जमीन के नीचे का पाइप लाइन में फंस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस एवं अग्निशमन विभाग की टीम ने जेसीबी की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर पाइपलाइन को तोड़कर बच्चे को निकाला। उसे अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दो साल का तरुण पुत्र लोकेंद्र निवासी गांव मुडियापुरा शनिवार को दोपहर बाद अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित सरकारी नलकूप की पुलिया के पास खेल रहा था। तभी अचानक बालक पुलिया में हौद में चल रहे पानी में गिर पड़ा। इस कारण पानी के साथ पाइपलाइन में जमीन के अंदर बालक अंदर चला गया। अपने बच्चे को ना पाकर परिजनों में हड़कंप मच गया।

कुछ अन्य बच्चों ने परिजनों को मामले की जानकारी दी। जिस पर तत्काल परिजनों ने नलकूप को बंद किया और पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर अग्निशमन विभाग की टीम को बुलाया। जहां जेसीबी की मदद से पाइपलाइन से बालक को निकालने के लिए पुलिस एवं अग्निशमन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। जेसीबी मशीन से खुदाई कर पाइपलाइन को तोड़कर रेस्क्यू कर करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाइप लाइन में फंसे बालक को गंभीर अवस्था में बाहर निकाला।

रेस्क्यू आॅपरेशन के दौरान जेसीबी को बुलाया गया

एंबुलेंस से पुलिस ने बालक को इलाज के लिए सीएचसी केंद्र बाह में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उपचार के दौरान बालक को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के मुताबिक पाइप लाइन में बालक के फंसने से दम घुटने से मौत हो गई।

बालक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। उसकी मां का रोरोकर बुरा हाल था।

परिजनों में कोहराम
परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसी संदर्भ में चौकी इंचार्ज जरार लोकेश सिसौदिया ने बताया कि बच्चा खेलते समय नलकूप की पानी की पुलिया में गिर गया और पाइप लाइन में फंसने से उसकी मौत हो गई। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles

Leave a Comment