Home » 1 से 3 अक्टूबर तक गुरुद्वारा गुरु का ताल में होगा तीन दिवसीय सालाना गुरुमत समागम का आयोजन

1 से 3 अक्टूबर तक गुरुद्वारा गुरु का ताल में होगा तीन दिवसीय सालाना गुरुमत समागम का आयोजन

by admin
A three-day annual Gurmat Samagam will be organized at Gurdwara Guru Ka Taal from October 1 to 3.

आगरा। हर वर्ष की भांति इस बार भी गुरुद्वारा दु:ख निवारण गुरु का ताल पर तीन दिवसीय सालाना गुरुमत समागम का आयोजन होने जा रहा है। तीन दिवसीय गुरमत समागम का शुभारंभ 1 अक्टूबर को होगा जो 3 अक्टूबर तक चलेगा। इसकी जानकारी एक प्रेस वार्ता के दौरान संत बाबा प्रीतम सिंह ने दी।

संत बाबा प्रीतम सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय गुरुमत समागम संत बाबा साधु सिंह मोनी और संत बाबा निरंजन सिंह की याद में किया जा रहा है जो हर वर्ष किया जाता है। सालाना गुरमत समागम 1अक्टूबर से आरंभ होकर 3 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान कीर्तन दरबार सजेगा। तीन दिवसीय इस कीर्तन दरबार में बाहर से आए रागी जन, कथावाचक, साधु संत व सिंह साहब संगत को कथा कीर्तन द्वारा निहाल करेंगे। 1 अक्टूबर की शाम कवि दरबार का आयोजन होगा।

संत बाबा प्रीतम सिंह ने बताया कि इस वर्ष का गुरमत समागम श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के 400 साला प्रकाश पर्व शताब्दी 400 साला बन्दी छोड़ दिवस को समर्पित है। तीन दिवसीय इस समागम में कोविड को देखते हुए मास्क सभी संगत के लिए अनिवार्य रहेगा, संत बाबा प्रीतम सिंह ने सभी संगत को समय से पहुंचने की अपील की।

प्रेस वार्ता के दौरान जाथेदार अमरीक सिंह, दलजीत सिंह सेतीया, महेन्दर सिंह, उपिंदर सिंह लवली, चौधारी मनजीत सिंह, परमिंदर सिंह, हरकिर्शन सिंह सेतीया, राजदीप सिंह ग्रोवर, मीडिया प्रभारी मास्टर गुरनाम सिंह मौजूद रहे।

Related Articles