Home » एक चिंगारी ने किसान को कर दिया तबाह, घर व अनाज सब राख़

एक चिंगारी ने किसान को कर दिया तबाह, घर व अनाज सब राख़

by pawan sharma

आगरा। विद्युत हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से किसानो की फसलों के हो रहे नुकसान थमने का नाम नही ले रहे है। ऐसा ही कुछ रविवार को थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव धन्ना पुरा में भी देखने को मिला। किसान के खेतों के ऊपर से निकल रही हाईटेंशन की लाइन से निकली चिंगारी ने किसान की झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और किसान की झोपड़ी सहित भूसे की कुर्री को पूरी तरह से जला दिया। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी और पीड़ित किसान के नुकसान की जानकारी ली।

घटना थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव धन्ना पुरा की है। पीड़ित किसान राजहंस ने बताया कि विद्युत हाईटेंशन लाइन में फॉल्ट हुआ और उससे निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गयी। अचानक आग ने विकराल रूप लिया और भूसे की कुर्री को भी अपनी चपेट में ले लिया। भीषण आग से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना पर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने समर पंप चला कर इस भीषण आग पर पाया काबू लेकिन तब तक पीड़ित किसान का भारी नुकसान हो गया।

आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का किया निरीक्षण किया और पीड़ित किसान से उससे नुकसान की जानकारी ली।

Related Articles

Leave a Comment