Home » डीएपी खाद लेने के लिए बीज गोदाम पर किसानों की भारी संख्या में उमड़ी भीड़

डीएपी खाद लेने के लिए बीज गोदाम पर किसानों की भारी संख्या में उमड़ी भीड़

by admin
A large number of farmers gathered at the seed warehouse to take DAP fertilizer

आगरा जनपद के कस्बा पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत अरनोटा मार्ग स्थित सहकारी समिति के बीज गोदाम पर डीएपी खाद लेने के लिए भारी संख्या में किसानों की भीड़ उमड़ी, घंटो तक किसान लाइन में लगे रहे।

जानकारी के अनुसार ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र में इन दिनों सरसों, गेहूं, आलू चना आदि की बुवाई का समय चल रहा है। डीएपी खाद के लिए मारामारी हो रही है। डीएपी खाद नहीं मिलने के कारण किसान परेशान हैं। कस्बा पिनाहट के अरनोटा मार्ग स्थित सहकारी समिति के बीज गोदाम पर डीएपी खाद पहुंचने पर गुरुवार को सुबह से ही गोदाम पर डीएपी खाद लेने के लिए किसानों की लंबी लाइन लग गई। जहां डीएपी खाद लेने के लिए किसान अपने नंबर का घंटों खड़े होकर इंतजार करते रहे।

साधन सहकारी समिति पिनाहट के अध्यक्ष पिंकी बदरिया ने बताया प्रत्येक किसान को खतौनी पर फिलहाल दो खाद के बोरी दिए जा रहे हैं ताकि किसानों की फसल की बुवाई ना रुक सके। वहीँ डीएपी खाद वितरण के दौरान उत्तराधिकारी बाह रतन सिंह बीज गोदाम पर पहुंचे और उन्होंने निरीक्षण कर मौके पर जायजा लिया।

Related Articles