आगरा। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के शाहदरा चुंगी खट्टा पार्क के पास समय अफरा-तफरी मच गई जब प्लास्टिक की कुर्सी के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि एक गोदाम की यह आग दूसरे गोदाम तक फैल गयी और दूसरे गोदाम में रखे दोने-पत्तल जलकर राख़ होने लगे।
दरअसल मामला बुधवार सुबह तड़के का है। अनुमान तोला थाना क्षेत्र के शाहदरा चुंगी खट्टा के पास के पास प्लास्टिक की कुर्सी का गोदाम स्थापित है। यह गोदाम कमलानगर निवासी सुनील अग्रवाल का बताया जा रहा है। इसी गोदाम में अभी कुछ दिनों पूर्व नई कुर्सी बनाने का प्लांट भी लगाया गया है।
गोदाम स्वामी ने बताया कि प्लास्टिक की कुर्सी के गोदाम में आग लगने की जानकारी उसे क्षेत्रीय लोगों और पुलिस द्वारा प्राप्त हुई है। संभावना जताई जा रही है कि पहले शार्ट सर्किट हुआ फिर देखते देखते गोदाम में से उठी चिंगारी ने भीषण रूप ले लिया।
आग पर काबू पाने के लिए कई दमकलें जुटी हुई हैं। आग इतनी भयावह है कि कुर्सी के गोदाम की आग बगल में दोने-पत्तल के गोदाम को भी अपने चपेट में ले लिया। भीषण आग के चलते आसपास के ग्रामीणों की दुकानें भी चपेट में आने की संभावना है। मौके पर पुलिस के साथ में क्षेत्रीय लोगों की भीड़ जमा है और दमकल विभाग आग पर काबू पाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है।