Home » आस्था की अखंडता की झांकी दिखी अखंड दयालबाग की देव दीपावली में

आस्था की अखंडता की झांकी दिखी अखंड दयालबाग की देव दीपावली में

by admin
  • अयोध्या नगरी में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अखंड दयालबाग ग्रुप ने मनाया देव दीपावली उत्सव
  • दयालबाग क्षेत्र की 50 से अधिक कॉलोनी की महिलाओं ने की सहभागिता, सड़कें की दीपों से जगमग

आगरा। आस्था की अखंडता और सनातन धर्म की विजय पताका फहराते हुए अखंड दयालबाग ग्रुप ने देव दीपावली उत्सव का आयोजन किया।

सोमवार को अयोध्या धाम में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर अखंड दयालबाग ग्रुप की महिलाओं ने पूरे क्षेत्र को दीपों की रोशनी से जगमगाया। रामा एनक्लेव स्थित स्वास्तिक आध्यात्मिक केंद्र पर सर्व प्रथम दीप प्रज्ज्वलित किये गए। इसके बाद नगला बूढ़ी से दीप मालिका महिलाओं ने सजानी आरंभ की जो सौ फुटा पर अंतहीन सी लगने लगीं।

दयालबाग क्षेत्र की 50 से अधिक कॉलोनी और अपार्टमेंट की महिलाओं ने देव दीपावली उत्सव में सहभागिता की। जिसमें पुष्पांजलि बाग, बांके बिहारी धाम, सरला बाग, सरला बाग एक्सटेंशन, मंगलम एस्टेट, कबीर नगर, राधे ग्रीन्स, शीतला धाम, वैभव गार्डन, तुलसी विहार, जयराम बाग, मीना एनक्लेव आदि की महिलाएं शामिल थीं। उत्सव का समापन मंगलम एस्टेट पर राम दरबार की आरती, राम स्तुति, भजन और नृत्य संग प्रसादी के साथ हुआ।

इस अवसर पर रुचि सिंघल, विनीता मित्तल, प्रेरणा सिंह, तरंग त्रिपाठी, कुसुम सैनी, किरन लालवानी, क्षमा दुबे, आकृति, रेनू सिंह, ज्योतिषा, गीता सैनी, पूजा सुदान, सरिता सिंह, रीना सिंघल, मधुलिका सिंह, निधि गाबा, ज्योति मौर्या, रश्मि चौहान, तनिषा सिंघल, प्रीति यादव आदि उपस्थित रहीं।

Related Articles

Leave a Comment