Home » घर में लूट की वारदात करने वाला एक गिरोह हुआ गिरफ्तार

घर में लूट की वारदात करने वाला एक गिरोह हुआ गिरफ्तार

by pawan sharma

आगरा। सिकंदरा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सिकंदरा पुलिस ने घर के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन पांचो अभियुक्तों से एक तमंचा, सोने चांदी के आभूषण, एक मोबाइल और करीब ₹1 लाख 8 हज़ार नगदी बरामद की है। शातिर अपराधियों के पकड़ में आने से पुलिस ने पिछले दिनों बांके बिहारीपुरम विनायक नगर सिकंदरा में हुई चोरी की एक वारदात का भी खुलासा कर दिया है। पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि 5 से 6 शातिर अपराधी सिकंदरा-बोदला पुल के नीचे खड़े हुए हैं जिनके पास चोरी का माल है और सभी उस माल को बेचने की फिराक में है। मुखबिर से मिली सूचना पर शातिर बदमाशों की घेराबंदी की गई। मुखबिर के बताए स्थान पर पांच अभियुक्त खड़े हुए मिले। पुलिस को इन शातिर अपराधियों को पकड़ने के लिए आवश्यक बल का भी प्रयोग करना पड़ा।
पुलिस ने बताया कि जीतू उर्फ जितेंद्र निवासी भगवती विहार बिचपुरी थाना जगदीशपुरा, जीतू पुत्र धीरू नगला पातीराम थाना जगदीशपुरा, बॉबी पुत्र राम दुलारे निवासी के के नगर थाना सिकंदरा, राजीव पुत्र मुन्नालाल के के नगर थाना सिकंदरा, और विष्णु पुत्र नाथूराम निवासी नगला पातीराम बिचपुरी थाना जगदीशपुरा को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि शातिर अपराधियों को बोदला सिकंदरा पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि हाल ही में उन्होंने सिकंदरा थाना क्षेत्र के बांके बिहारी विनायक नगर मैं रहने वाले राम प्रकाश चौहान के घर में ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिसका मुकदमा सिकंदरा थाने में भी लिखा गया है। इन अभियुक्तों के पकड़े जाने से इस चोरी का भी खुलासा हो गया है।

Related Articles

Leave a Comment