आगरा। इनर रिंग रोड टोल प्लाजा पार करते ही चलती हुई कार टेरानो में आग लग गयी। कार के अंदर 4 लोग सवार थे जो एक ही परिवार के थे। कार में आग लगते ही सभी ने कूदकर जान बचाई वही इस घटना की सूचना पर फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी।
जानकारी के मुताबिक कार (DL 3CCK 9756) में सवार सभी लोग गाजियाबाद के उजेड़ा के निवासी हैं। कार में एक ही परिवार के चार लोग प्रमोद, उनकी पत्नी पदमा, बहन अंजू और राजवीर मौजूद थे। सभी दिल्ली से लखनऊ जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार ने इनर रिंग रोड का टोल प्लाजा पार किया, वैसे ही रहनकला गांव के पास उनकी कार में अचानक से आग लग गई।
तत्परता दिखाते हुए कार में सवार सभी लोग बाहर कूद गए। कार पूरी तरह से आग में समा चुकी थी। घटना की जानकारी पर फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंच गई और आग को बुझा दिया गया। कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं लेकिन गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी है।