Home » खेत से आवारा पशुओं को खदेड़ रहे किसान के साथ हुआ कुछ ऐसा कि हो गया मौत से सामना

खेत से आवारा पशुओं को खदेड़ रहे किसान के साथ हुआ कुछ ऐसा कि हो गया मौत से सामना

by pawan sharma

आगरा। आवारा पशुओं से परेशान किसानों की अब जान पर बन आई है। अपनी फसल की रखवाली कर रहे किसानों पर आवारा पशु हमला बोल रहे है। बीती रात थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव मनोना में एक आवारा सांड ने किसान यदुवीर को अपना निशाना बनाया। आवारा घूम रहे सांड़ ने पीछे से किसान पर हमला बोला और गंभीर रूप से घायल कर दिया। किसान की चीख पुकार सुनकर आस पास के किसानों ने दौड़ लगाई और आवारा पशुओं के झुंड को खदेड़ कर किसान की जान बचाई और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सक ने उपचार करके किसान को आराम करने की सलाह देकर घर भेज दिया।

गंभीर रूप से घायल हुए किसान यदुवीर ने बताया कि वो आवारा पशुओं से अपनी फसल की रखवाली कर रहा था तभी खेत में अचानक से आवारा पशु घुस आये थे, जिन्हें भगाने का प्रयास करने के दौरन आवारा पशुओं के झुंड में शामिल सांड पीछे पड़ गया और हमला बोलकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

किसानों का कहना है कि आवारा पशुओं के आतंक से वह परेशान हो चुके हैं। आवारा पशु फसल को नष्ट कर रहे हैं। अगर ऐसा ही होता रहा तो एक-एक करके किसान अपनी जान से हाथ धो बैठेंगे। प्रशासन जल्द से जल्द आवारा पशुओं पर लगाम लगाने के लिए उचित कदम उठाए।

Related Articles

Leave a Comment