Home » आगरा के एक कॉन्वेंट स्कूल ने नर्सरी में प्रवेश को रखी ये अनोखी शर्त

आगरा के एक कॉन्वेंट स्कूल ने नर्सरी में प्रवेश को रखी ये अनोखी शर्त

by admin

आगरा के कॉन्वेंट स्कूलों में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नर्सरी में बच्चों के प्रवेश कराने के लिए एक स्कूल ने ऐसी अनोखी शर्त रखी है जिससे मां-बाप परेशानी में पड़ गए हैं।

सेंड कॉनरेड्स स्कूल द्वारा नर्सरी में प्रवेश के लिए 1 नवंबर यानी आज से ऑनलाइन फॉर्म उपलब्ध करा दिए गए हैं। 1 नवंबर से 14 नवंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे जबकि प्रोसेसिंग फीस जमा करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर रहेगी।

लेकिन सेंड कॉनरेड्स स्कूल ने नर्सरी में प्रवेश के लिए ऐसी शर्ते सामने रख दी है जिसने बच्चों के माता-पिता को परेशानी में डाल दिया है। स्कूल ने शर्त रखी है कि नर्सरी में प्रवेश लेने वाले बच्चों की जन्म तिथि सितंबर 2019 से मार्च 2020 के बीच ही होनी चाहिए। यानी इस तिथि के अलावा यदि किसी और महीने में आपका बच्चा जन्मा है तो उसका एडमिशन सेंड कॉनरेड्स स्कूल में नहीं हो सकेगा।

स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन फॉर्म जमा हो जाने के बाद इंटरेक्शन प्रोग्राम 6 दिसंबर से शुरू होगा जो 9 दिसंबर तक चलेगा। 8 जनवरी 2023 को परिणाम घोषित किया जाएगा। जिसके बाद 15 जनवरी तक फाइनल प्रवेश की प्रक्रिया चलेगी।

Related Articles

Leave a Comment