Home » आगरा में जिलाधिकारी रहे जुहेर बिन सगीर के खिलाफ दर्ज़ हुआ मुकदमा, जाने क्यों

आगरा में जिलाधिकारी रहे जुहेर बिन सगीर के खिलाफ दर्ज़ हुआ मुकदमा, जाने क्यों

by pawan sharma

आगरा में जिला अधिकारी रहे जुहेर बिन सगीर के खिलाफ फतेहाबाद थाने में भ्रष्टाचार का बड़ा मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल मामला आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे में भूमि अधिग्रहण के दौरान हेरा फेरी और घपले बाजी का है।

उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान विभाग बरेली सेक्टर के प्रमोद निरीक्षक प्रमोद कुमार शर्मा ने यह मुकदमा फतेहाबाद थाने में दर्ज कराया है। इस बार इस थाने में दर्ज हुए इस मुकदमे में भ्रष्टाचार की तीन बड़ी धाराएं लगाई गई हैं और आगरा के जिलाधिकारी रहे जुहेर बिन सगीर को इसमें नामजद किया गया है। जुहेर बिन सगीर की नामजद की होने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप है तो वहीं तहरीर में साफ कर दिया गया है कि इस मुकदमे की विवेचना उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान विभाग बरेली सेक्टर द्वारा बरेली में की जाएगी।

आईएएस अफसर भ्रष्टाचार के आरोप और थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है। यह मुकदमा लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

Related Articles

Leave a Comment