Home » चिकन मामा फ्रैंकी के नाम से फर्जी शॉप चलाने वाले के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज़, चौथ मांगने का आरोप

चिकन मामा फ्रैंकी के नाम से फर्जी शॉप चलाने वाले के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज़, चौथ मांगने का आरोप

by admin
A case has been registered against the person running a fake shop in the name of Chicken Mama Frankie, accused of demanding Chauth.

आगरा। सदर बाजार में मशहूर चिकन मामा फ्रैंकी के नाम से शहर में और भी कई दुकानें खुल गयी हैं। मामा फ्रैंकी के असली मालिक हिमांशु सचदेवा ने पांडव नगर, शाहगंज में उनकी दुकान के नाम से चल रही दुकान मालिकों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज़ कराया है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि जब उन्होंने दुकान बंद करने के लिए कहा तो इस एवज में उनसे लाखों की चौथ मांगी गयी।

मामा चिकन मामा फ्रैंकी के मालिक हिमांशु सचदेवा ने बताया कि उनकी सदर बाजार में शॉप है। वह इसे काफी समय से संचालित कर रहे हैं। उन्होंने चिकन मामा फ्रैंकी के नाम से ही ट्रेडमार्क ले रखा है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों वह किसी काम से पांडव नगर से गुजर रहे थे। वहां पर एक जगह उन्होंने अपनी ही फर्म के नाम से बोर्ड लगा देखा।

उन्होंने बताया कि वह उस दुकान पर गए। वहां विजय कुमार और मनीष शर्मा निवासी रावली थाना रकाबगंज मिले। उन्होंने जब दोनों से उनकी फर्म के नाम पर बोर्ड लगाने के बारे में पूछा तो उन्होंने उन्हें धमकी दी। अभद्रता भी की। कहा कि अगर दुकान बंद करानी है तो पांच लाख रुपये दो। इसके बाद चौथ मांगने लगे।

इसके बाद हिमांशु सचदेवा ने उनके ब्रांड का गलत इस्तेमाल किये जाने पर थाना जगदीशपुरा में विजय कुमार और मनीष शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उनके खिलाफ धारा 420, 384, 504, 506 के अलावा ट्रेडमार्क अधिनियम के तहत 102 और 103 में मुकदमा दर्ज किया गया है।

मामा चिकन मामा फ्रैंकी के राहुल सचदेवा ने बताया कि उनकी शॉप के नाम से सिकंदरा में भी ऐसी दुकानें चल रही हैं। उनके खिलाफ भी कार्रवाई के लिए पुलिस से जल्द संपर्क किया जाएगा।

Related Articles